सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित बासूपुर प्रधान बेबी रजक -अजय रजक के पुत्र प्रांजल रजक (आर्यन) ने पहले हीं प्रयास में नीट में सफलता अर्जित किया। आर्यन की सफलता से परिवार और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। बचपन से हीं होनहार आर्यन की प्रतिभा को देखकर इनके नाना पूर्व विधायक स्व. राम पारस रजक ने इन्हें नीट की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया था। बताते हैं कि अपने नाना के मार्गदर्शन में आर्यन ने चिकित्सा क्षेत्र में अपना भविष्य संजोने का संकल्प लेकर लिया और प्रथम प्रयास में ही आरक्षित वर्ग में 5400 रैंक हासिल किये। इनकी सफलता पर इनके मामा शिवम रजक सहित सभी लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।
Jaunpur News : प्रांजल चौधरी को नीट में मिली सफलता
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment