Jaunpur News : सन्त निरंकारी मिशन योग दिवस पर करेगा देशव्यापी आयोजन

जौनपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा 'अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस' पर 21 जून दिन शनिवार को प्रातः 6 बजे भारतवर्ष के 1000 से अधिक स्थानों पर एक साथ 'योग दिवस' का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन सहित 42 ब्रांचों में योग दिवस का कार्यक्रम होगा। मिशन की विभिन्न शाखाओं में यह आयोजन स्थानीय योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खुले मैदानों एवं पार्कों में किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु, सेवादल स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم