जौनपुर। जौनपुर से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बिपिन सैनी के पिता के निधन पर सिविल लाइन रोड पर शेषपुर में स्थित समाचार पत्र कार्यालय पर शोकसभा हुई। इस मौके पर उपस्थित कलमकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। साथ ही परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की गयी। शोकसभा में समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, अजय पाण्डेय, अंकित जायसवाल, रमेश चन्द्र यादव, शुभांशू जायसवाल, संजय शुक्ला, महेन्द्र प्रताप चौधरी, अमित सिंह, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सारांश मिश्र, वैभव वर्मा, किशन रावत, आयुष मौर्य, अवधेश मौर्य के अलावा पत्र परिवार के तमाम लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : पत्रकार को पितृशोक, समाचार पत्र कार्यालय पर हुई शोकसभा
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق