Jaunpur News : ​गालीबाज थानाध्यक्ष ने पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

पत्रकार प्रेस क्लब ने एसपी से शिकायत करके की कार्यवाही की मांग
जौनपुर। जलालपुर के गालीबाज थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह द्वारा पत्रकार को गाली देने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार एवं पत्रकार प्रेस क्लब जौनपुर जिला संयोजक विवेक सिंह के साथ हुई इस घटना के विरोध में पत्रकार प्रेस क्लब के साथ जिले भर के पत्रकार एकजुट हो गये। क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा एवं जौनपुर जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से मिलकर गालीबाज थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के खिलाफ शिकायत करते हुये कार्यवाही की मांग किया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जांच बाद कार्यवाही होगी।
बताते चलें कि मामला बीते 2 जून की है। इसी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पत्रकार विवेक सिंह ने खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित परिवार को थाने बुलाया गया। इस दौरान पीड़िता की बेटी द्वारा तहरीर दिये जाने के वक्त थानाध्यक्ष ने पत्रकार का नाम लेकर अपशब्द कहे और फर्जी मुकदमे में  फंसाने तथा गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दिया। क्लब ने इस घटना को पत्रकारिता की आज़ादी पर हमला बताया। क्लब के बैनर तले पहुंचे दर्जनों पत्रकारों ने थानाध्यक्ष के रवैये को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ करार देते हुये कार्रवाई की मांग किया। उनका कहना था कि अगर ऐसे मामलों को नजरअंदाज किया गया तो निष्पक्ष पत्रकारिता खतरे में पड़ जाएगी। एसपी डॉ कौस्तुभ ने पत्रकारों की बात को गंभीरता से सुनते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। यह मामला जिले में पुलिस और मीडिया के संबंधों को लेकर नई बहस को जन्म दे चुका है। साथ ही क्लब ने चेताया भी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे। एसपी से मिलने वालों में क्लब के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा, जिला संरक्षक अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष कृपाशंकर यादव, जिला संयोजक विवेक सिंह, जिला सूचना एवं प्रसारण मंत्री गुलजार अली, शिवेंद्र प्रताप सिंह सहित तमाम पत्रकार प्रमुख रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم