Jaunpur News : ​समर कैम्प का हुआ समापन

मड़ियाहूं, प्रदेश के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को खास और रचनात्मक बनाने की तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालयों में बच्चों के समग्र विकास हेतु 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विकास खंड रामनगर की प्रत्येक विद्यालयों में समर कैम्प के समापन का कार्यक्रम हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुबाष गुप्ता ने बताया समापन दिवस पर कंपोजिट विद्यालय जमालापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर सहित रामनगर के अन्य विद्यालयों पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। उन्होंने बताया कि समर कैंप के आयोजन से बच्चों के अंदर अभिरुचि, खेलकूद कलाओं एवं सामाजिक कौशलों का विकास होता है और विद्यालय परिवार के पहल की सराहना करते हुए समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों और बच्चों को बधाई दिया। ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक रामनगर डॉ अरुण सिंह ने सभी को आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामनगर ब्लॉक संसाधन केन्द्र के डॉ प्रमोद गुप्ता, अशोक गौतम, छोटे लाल, ऋषभ यादव, आनंद पांडेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم