चंदवक, जौनपुर। आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामगढ़ गांव के सामने शनिवार अपरान्ह बाइक सवार सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी सगे भाई 28 वर्षीय लौटू राजभर व 35 वर्षीय दिनेश राजभर बाइक से आजमगढ़ रिश्तेदारी जा रहे थे। रामगढ़ गांव के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद भाग रही कार थोड़ी दूर पर पंचर हो गई जिसे खड़ी कर चालक भाग गया। आक्रोशित ग्रामीण कार को क्षतिग्रस्त कर दिए। पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
Jaunpur News : बाइक सवार सगे भाइयों को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment