Jaunpur News : प्रदेश में जौनपुर का परचम लहराने वाली शिवांगी के घर पहुंचे सपाजन

धर्मापुर, स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामसभा पिंडरा समैसा की शिवांगी यादव ने परिवार एवं क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद का नाम उत्तर प्रदेश की पटल पर ऊंचा कर दिया। इस उपलब्धि पर जहां परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीं तमाम लोगों द्वारा शिवांगी को बधाई दिया जा रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के नेतृत्व में सपाजनों का एक दल शिवांगी के घर पहुंचा जहां लोगों ने उसे अंगवस्त्रम् एवं पुष्प गुच्छ भेंट दिया। इस मौके पर जहां राकेश मौर्या ने शिवांगी को बधाई दिया, वहीं दिनेश यादव फौजी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। उन्होंने बताया कि उक्त गांव निवासी रविन्द्र यादव की पुत्री ने बीएड प्रवेश परीक्षा में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया जो अपने आपमें गौरव की बात है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल विश्वकर्मा, दिनेश यादव फौजी, जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, गुलाब यादव, ग्राम प्रधान नरेन्द्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव, रामाशंकर यादव मास्टर, ऋषि यादव एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी अधिवक्ता सभा, ओम प्रकाश यादव, अच्छे लाल यादव, फौजदार यादव एडवोकेट, गौरव यादव, लालू यादव, लालजी यादव, महावीर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post