Jaunpur News : ​मनबढ़ों ने बैंक प्रबन्धक के साथ की मारपीट

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बन्दीपुर स्कूल के पास सोमवार की देर रात्रि रास्ता अवरूद्ध किये मनबढ़ों से बैंक मैनेजर को रास्ता मांगना भारी पड़ गया। मनबढ़ों ने उन्हें गाली गलौज देते हुए पीट दिया। बैंक मैनेजर द्वारा मंगलवार को थाने पर तहरीर दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि सुरहूरपुर ढेलवारी गांव निवासी गौरव दूबे जो आजमगढ़ जनपद के इंडियन बैंक की मेहनाजपुर शाखा में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, सोमवार की देर रात्रि वे बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सिरकोनी के बन्दीपुर स्कूल के पास पहुंचे थे। रास्ते में कुछ मनबढों ने रास्ते में अपनी स्विफ्ट कार लगा रखी थे। मैनेजर गौरव दूबे ने हार्न बजाकर उनसे रास्ता मांगा। गौरव द्वारा रास्ता मांगना उन मनबढ़ों को नागवार लगा और उन लोगों ने बैंक मैनेजर गौरव दूबे को पीट दिया। गौरव ने इसकी तहरीर मंगलवार को जलालपुर थाने पर दे रही है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जलालपुर का कहना है कि सादीपुर गांव निवासी आनन्द, कल्लू सहित 4—5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आवश्यक कार्यवाही की भी जा रही है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post