Jaunpur News : लापरवाही: कालोनी मार्ग पर नाले की पटिया टूटने से आवागमन बाधित

चौकियां धाम, जौनपुर। मां चौकियां धाम क्षेत्र के बड़ागर चौराहा—आरा मार्ग पर आरके साहू कॉलोनी है जो बहुत पुरानी है। उक्त कॉलोनी में बाहर आने का मात्र एक ही रास्ता है जिसको नगर पालिका कर्मियों द्वारा विगत एक माह से सफाई के दौरान खोदकर छोड़ दिया गया है। न नाले की सफाई हुई और न ही उसे ढंका गया। सफ़ाईकर्मियों द्वारा यह बताकर छोड़ दिया गया कि जल्द ही बनेगा। वहीं बीते एक माह से कॉलोनीवासियों को आवागमन को लेकर आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कॉलोनी के कुछ लोगों ने चंदा लगाकर उक्त नाली को एक बार बनवाया था। फिर से नगर पालिका द्वारा इसे नाली सफाई के नाम पर खोदकर छोड़ दिया गया जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। छोटे-छोटे बच्चे कई बार साइकिल लेकर इसमें गिर चुके हैं। बता दें कि कॉलोनी में एक जूनियर हाईस्कूल भी चलता है जिसके खुलने में अभी बस मात्र कुछ दिन ही बाकी है। ऐसे में राहगीरों का आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलोनी में कूड़े की समस्या आये दिन की है। चौकियां चौराहे के दुकानदार अपने दुकान का कूड़ा भी लाकर इस कालोनी में खाली स्थान पर फेंककर चले जाते हैं जिससे आये दिन दुर्गंध आती है। बरसात के मौसम में जलजमाव से कालोनीवासियों को डेगं, मलेरिया आदि मच्छरों से महामारी फैल सकती है। अभी तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस कॉलोनी में कोई भी सुविधा नहीं है और न ही किसी खम्भे पर लाइट लगी है। वहीं क्षेत्र के मोनू साहू, अरविन्द पंडित, शरद सिंह, दीपक राय, सनी यादव आदि ने नगर पालिका से मांग किया कि बरसात से पहले जल्द से जल्द टूटी नाली का निर्माण कार्य कालोनी में साफ़ सफाई प्रकाश की व्यवस्था पूर्ण की जाय जिससे आने वाले दिनों में लोगों को कठिनाइयों को सामना न करना पड़े।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post