Jaunpur News : ​ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 बालिकाएं झुलसीं 

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में रविवार को अपराह्न आये आंधी तूफान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 बालिकाएं झुलस गईं। जानकारी के अनुसार तूफान के समय स्थानीय ऊंचगांव निवासी परिवार की 4 बालिकायें देशी गोबर की खाद लेकर खेत में जा रही थीं। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोनी (16) व मोनी (18)पुत्री घनश्याम, शालिनी (16) पुत्री राधेश्याम तथा गुड़िया (13) पुत्री राजाराम झुलस गईं। परिजन आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गये जहां चिकित्सकों द्वारा गुड़िया और मोनी का उपचार किया गया जबकि गम्भीर रूप से झुलसी सोनी और शालिनी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post