Jaunpur News : ​अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ ने घोषित किये चार जिलाध्यक्ष

जौनपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ की प्रदेश तथा जिला इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सेठ ने प्रादेशिक दौरा करते हुए चार जिले के अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र सौपा।
संगठन ढांचे को पूरे प्रदेश में मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण सेठ, प्रदेश मंत्री पंकज सोनी (बहराइच), मनोज सेठ (वाराणसी), अनुप वर्मा (गाज़ीपुर), रविकांत सेठ मुनारी बाजार (वाराणसी) द्वारा सीतापुर में प्रदेश तथा जिला इकाई की बैठक की गयी।
इस मौके पर राजकुमार (राजू रस्तोगी) जिलाध्यक्ष सीतापुर, नीतीश वर्मा, मुकेश रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, हरीश रस्तोगी, रवि रस्तोगी, जितेंद्र रस्तोगी सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ से संबंध होकर 4 जिलों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पीलीभीत जिलाध्यक्ष रवि स्वर्णकार, लखीमपुर खीरी आनंद राम रस्तोगी (स्वर्णकार) शाहाबाद—हरदोई धीरज रस्तोगी एवं शाहजहांपुर-अतुल रस्तोगी हैं। सभी जिलाध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए अपने जनपद की जिला इकाई घोषित करके प्रदेश इकाई को अवगत कराने हेतु जल्द से जल्द आग्रह किया गया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post