Jaunpur News : ​जन-जन तक पहुंचाना है योग: डॉ. कमल

जौनपुर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जनपद में तैयारियां जोरों से शुरु कर दी गई हैं। इसी क्रम में संध्याकालीन सत्र में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 थीम " एक पृथ्वी और एक स्वास्थ के लिये योग" के अन्तर्गत लोहिया पार्क मे समस्त आशा/एनएम के लिये कामन योग प्रोटोकाल के तहत योग प्रशिक्षण शिविर का आयेजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल के मार्गदर्शन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (आयुष) धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जनपद के बाबा रामदेव अचल हरिमूर्ति एवं मास्टर योग प्रशिक्षक अरविंद यादव द्वारा आसनों और प्राणायामों का क्रियात्मक अभ्यास कराया गया। दैनिक जीवन के योग की उपयोगिता पर चर्चा की गई। समस्त आशा/एनएम को योगा प्रोटोकोल के तहत योगाभ्यास किया।
प्रशिक्षण समापन के पश्चात क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा आयुर्वेद के लाभ और उचित आहार-विहार के बारे और जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा सभी आशाओं/एनएम को योग से होने वाले लाभ के बारे जनमानस को जागरूक करने, आयुष विधा का प्रचार- प्रसार और 21 जून को अपने अपने ग्राम पंचायत पे योगा कराने के निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक मनोज सिंह, विकास यादव, अर्जुन सिंह, इन्द्रभान मौर्य, सुजीत यादव, प्रतिमा, राकेश, सुप्रिया सिंह सहित तमाम योग साधक उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post