जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जानकारी लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। त्रैमासिक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण में ईवीएम मशीन की वास्तविक स्थिति देखी गई है, इस दौरान सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पाई गई। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : डीएम ने वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment