Jaunpur News : ​मौसम में बदलाव के चलते बुखार, सांस एवं सर्दी के मरीज बढ़े

जौनपुर। मौसम में बदलाव के चलते जिला पुरुष अस्पताल में वायरल बुखार, सर्दी और सांस के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 3 दिन के पड़ताल पर हकीकत सामने आयी है कि हर रोज एक हजार से अधिक रोज नई ओपीडी हो रही है। बुधवार को पत्र-प्रतिनिधि ने इसकी पड़ताल की तो डाक्टर ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते जनमानस में दिक्क़त हो रही है।
जिला पुरुष अस्पताल के चेष्ट फिजिशियन डा. अशोक यादव ने बताया कि लगभग सौ से अधिक मरीज देखा जिसमें वायरल बुखार, सांस और जुकाम के मरीज आये थे। इसके अलावा भर्ती वार्ड में भी इसी समस्या को लेकर मरीज भर्ती हैं। बुधवार को 1137 नए मरीजों ने डाक्टर से सलाह लेकर दवा ली। डा. यादव ने बताया कि बाहर के आभि  की वजह मुख्य कारण है। डायरिया के भी मरीज आ रहे हैं। ऐसा इसलिए कि कभी धूप फिर बरसात के चलते जनमानस ध्यान नहीं दे पाता है जिसकी वजह से बीमारी की चपेट में आ जाता है। यह दिक्क़त किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है। ऐसे में यदि सर्दी, जुकाम, बुखार 3 दिन से अधिक हुआ तो डाक्टर से सलाह लेकर इलाज करायें। घर का शुद्ध भोजन करें। हरी सब्जी को अच्छे तरह से धुल लें। अभी सतर्कता बरतना जरूरी है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post