Jaunpur News : ​बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शिवांगी को पूर्व विधायक लाल बहादुर एवं सपा नेता राहुल ने किया सम्मानित

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के पिंडरा समैसा गांव निवासी शिवांगी यादव ने बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करके परिवार सहित जिले का नाम रोशन कर दिया। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव और सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने उन्हें बुकें और शाल देकर सम्मानित किया।
वहीं पूर्व विधायक ने शिवांगी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। साथ ही शिवांगी को भविष्य में भी इसी तरह की मेहनत और सफलता की कामना किया।
सपा नेता श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए यह बहुत गौरव की बात है। पूरा क्षेत्र शिवांगी की इस सफलता से बहुत प्रसन्न है और हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में वह एक बड़ा मुकाम हासिल करेगी।
वहीं शिवांगी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को दिया। साथ ही कहा कि उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार और जिले का नाम रोशन हुआ है और वे आगे भी इसी तरह की मेहनत और सफलता की दिशा में काम करेंगी।
इस अवसर पर फौजी अनिल प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, आदर्श यादव, रोहित यादव, नीरज कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने शिवांगी को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post