Jaunpur News : ​108 जल कलश यात्रा के साथ रथयात्रा महोत्सव शुरू

जौनपुर। श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा समिति तथा श्री जगन्नाथ जी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में रथ यात्रा महोत्सव का आरंभ नगर के श्री हनुमान घाट से स्नान जल कलश के १०८ जल कलश यात्रा डा० रजनीकांत द्विवेदी के मंत्रोच्चारण से आरंभ हुआ। संयोजक नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल कलश यात्रा हनुमान घाट, शाही क़िला, मानिक चौक होते हुए श्री जगन्नाथ मंदिर रासमंडल पहुँचकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी, सुभद्रा जी एवं बलभद्र जी को १०८ कलश से विधिवत स्नान कराया गया।
पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को अधिक गर्मी से पीड़ित होकर प्रभु श्री जगन्नाथ जी 38 सुभद्रा जी 33 एवं श्री बलभद्र जी 37 जल कलश से स्नान करते हैं। इस पौराणिक मान्यता के अनुसार श्री जगन्नाथ जी मंदिर रासमंडल में रथ यात्रा महोत्सव के अध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री शिवशंकर साहू, सह संयोजक विनय बरौतिया, जग्गू सेठ,
यात्रा प्रभारी निशाकांत जी, राजेश गुप्ता, आशीष यादव, संतोष गुप्ता, आशुतोष मिश्रा, संजय गुप्ता CA, भरत कपूर, संजय पाठक, मनीष गुप्ता, मनोज मिश्रा, विजय अस्थाना, सभासद बसंत प्रजापति, आलोक वर्मा, डॉ विकास रस्तोगी, विवेक भाटिया, नीलिमा गुप्ता, संध्या सेठ, महेंद्र, केतन अस्थाना समेत अनेकों नर—नारियों सहित भक्त उपस्थित होकर भगवान के विग्रह को विधिवत स्नान कराया। भगवान का विधिवत पूजन हुआ तथा हलवा—चना का भोग लगाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया। यात्रा की सकुशल संपन्नता हेतु अध्यक्ष शशांक सिंह ने सभी के प्रति आभार वह कृतज्ञ व्यक्त किया।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post