Jaunpur : युवक पर जानलेवा हमले के दो आरोपित गिरफ्तार

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बद्दौपुर नाला पुलिया पर रानीमऊ गांव निवासी युवक के ऊपर जानलेवा हमले के दो आरोपितों को पीड़ित की तहरीर पर दर्ज मुकदमें में वांछित को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र बेलाल अहमद मंगलवार की शाम शाहगंज से एक चिकित्सालय से ड्यूटी करके घर जाने के दौरान बद्दौपुर गांव निवासी मो. राशिद पुत्र रफीक नाला पुलिया पर अपने साथियों के साथ लाठी डंडे से पीटकर मो. अहमद को घायल कर दिया था। जिसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने राशिद पुत्र रफीक व विशाल बिंद पुत्र रामबरन को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم