जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बंधुओं की बैठक हुई जहां उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की मांग पर ईसीएचएस के अंतर्गत महत्वपूर्ण अस्पतालों को इम्पैनेल्ड कराने के निर्देश दिये जिससे भूतपूर्व सैनिकों का जनपद में ही अच्छे से इलाज किया जाना सम्भव हो सके। भूतपूर्व सैनिकों ने नगर मजिस्ट्रेट को नये शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने, नवीनीकरण करने आदि के सन्दर्भ में ज्ञापन भी दिया। साथ ही जनपद में कैन्टीन सुविधा पुनः शुरू कराने की मांग किया जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल अहलावत को निर्देश दिया कि जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाय।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पेयजल की सुविधा को जिलाधिकारी ने 1 सप्ताह के भीतर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि कार्यालय का निरीक्षण कर अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों के डीएसपी पेंशन अकाउंट से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए पृथक रूप से बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कराने के निर्देश दिये।पूर्व सैनिक रामसकल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि खतौनी में त्रुटिवश गलत नाम फीड हो गया है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि खतौनी ठीक कराकर खतौनी पूर्व सैनिक को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों के भूमि विवाद, पेन्शन सहित अन्य प्रकरणों को सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला अध्यक्ष अ0भा0पू0 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन डा0 राजेश कुमार, संरक्षक कैप्टन अजीत पाण्डेय, केके सिंह, बलराम सिंह, देवेन्द्र सिंह, केके दूबे, लाल बहादुर सिंह सहित अन्य सैनिक उपस्थित रहे।
Post a Comment