Jaunpur News : ​डीएम ने प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतिभावान छात्रों को मेडल और मिष्ठान देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने नीलदीप अकादमी के प्रतिभावान छात्र अथर्व सिंह जिन्होंने हाई स्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत, खुशी यादव 96 प्रतिशत, हर्षिता सिंह 97 प्रतिशत, किशन पटवा 90 प्रतिशत, देव सिंह 90 प्रतिशत और इंटरमीडिएट के छात्र सूर्य प्रताप सिंह 84 प्रतिशत, दिव्यांशी दुबे 93 प्रतिशत, अवनीश पाल 92 प्रतिशत, अमन मिश्रा 91 प्रतिशत, ऋषभ यादव 96 प्रतिशत, विशाल विश्वकर्मा 90 प्रतिशत और आदित्य यादव द्वारा 91 प्रतिशत प्राप्त करने पर पुरस्कृत करते हुए कहा कि सम्मानित करने से बच्चे प्रोत्साहित होते हैं। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चे आगे चलकर राष्ट्र का नाम रोशन करें। जिला प्रशासन लगातार अच्छे अंक से पास होने वाले छात्रों को सम्मानित कर रहा है जिसके क्रम में आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि सेना के भूतपूर्व अधिकारियों के हाथों इन बच्चों को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनपद की मिट्टी प्रतिभाओं से भरी हुई है। जौनपुर का भविष्य उज्जवल होने के साथ ही साथ बहुत ही मजबूत हाथों में है।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, नीलदीप अकादमी के मैनेजर प्रदीप सिंह, डॉ0 कल्याणी राय, शिक्षक प्रकाश श्रीवास्तव, फराज अहमद, विवेक उपाध्याय, आयशा खान, सीमा सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post