Jaunpur News : ​स्केनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड ऑर्थो केयर का हुआ शुभारम्भ

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से स्केनोवा डायग्नोस्टिक एण्ड ऑर्थो केयर का भव्य उद्घाटन कस्बे के आजमगढ़ रोड स्थित नई सब्जी मंडी के पास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमेरिका यूनिवर्सिटी से संबद्ध और भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष आईएएस डॉ. नागेन्द्र प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ राजीव पाठक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है। स्केनोवा डायग्नोस्टिक जैसे संस्थान स्थानीय लोगों को उच्च गुणवत्ता की जांच सेवाएं उपलब्ध कराएंगे और उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह एक सराहनीय पहल है। स्वास्थ्य और शिक्षा दो ऐसे स्तंभ हैं जिनसे समाज का विकास सुनिश्चित होता है। कहा स्केनोवा के माध्यम से आमजन को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं सुलभ होंगी जो यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
संस्थान के निदेशक डॉ. अबु फैसल (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ) और मास्टर नूर आलम ने जानकारी देते हुए कहा कि स्केनोवा डायग्नोस्टिक में अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संस्थान में 3D और 4D सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, आगामी समय में मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन जैसी सेवाएं शुरू की जाएंगी। सेंटर की खास बता यह है कि शाहगंज में पहली बार अनुभवी महिला रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नायला अशरहद आज़मी अपनी सेवाएं देंगी। डॉ. नायला ने महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित संस्थानों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और वे विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
इस अवसर पर डॉ. एमएस खान, हाजी नौशाद अहमद, मन्नान अहमद, डॉ. सुभाष सिंह, डा. अदनान हबीब, डा. ज़ैद अहमद, फ़ैज अहमद, डा. मेराज, मो. गुफरान, मो. आतिफ, सैयद नदीम, गुलाम साबिर, नवल किशोर एडवोकेट, डा. फारूक अरशद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post