केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायबीरू में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल रहा जब परिसर में लगे विद्युत पैनल में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के समय कोई भी मरीज पैनल के समीप मौजूद नहीं थे। पैनल लेम लगी आग को देख अस्पताल कर्मचारी दौड़कर आग को बुझाने में लगने ने साथ ही फायर स्टेशन को घटना की सूचना दी। तत्पश्चात आग पर काबू पाया गया।
Jaunpur News : शार्ट सर्किट से विद्युत पैनल में लगी आग, मची अफरा—तफरी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment