सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी आई०एस०बी० की बैठक स्थानीय ब्लाक सभागार में हुई। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से बैठक की अध्यक्षता के लिए राजेश यादव को नामित करते हुए बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ कराने का अनुरोध किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजेश यादव ने संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन करने को कहा। व्यापक विचार—विमर्श करते हुए ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन की ब्लाक इकाई सुजानगंज का मान्य गठन किया।मुकेश पाण्डेय अध्यक्ष, अरूण पटेल मंत्री, विनोद सरोज, जिला प्रतिनिधि, प्रमोद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष, अन्जू यादव सम्प्रेक्षक, प्रियंका शुक्ला उपाध्यक्ष चुने गये। इसी क्रम में सदस्यता शुल्क, संगठन सहयोग राशि एवं अन्य बिन्दुओं पर विचार—विमर्श के उपरान्त बैठक समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष राजेश यादव ने किया।
Post a Comment