खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भगवान श्रीराम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले युवक को महज 24 घंटे के भीतर खेतासराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई धार्मिक भावनाएं आहत करने की शिकायत मिलने के बाद की गई। थानाध्यक्ष रामाश्रय ने बताया कि साकिब पुत्र मोहम्मद मकबूल निवासी सेठूआपारा थाना खुटहन द्वारा भगवान श्रीराम के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। यह पोस्ट हिंदू धर्म के अनुयाइयों की आस्था को ठेस पहुँचाने वाली थी। शिकायत मिलते ही त्वरित संज्ञान लेते हुए पोस्टकर्ता की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।
Jaunpur News : भगवान श्रीराम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment