शाहगंज, जौनपुर। श्री ज्ञान भंडार पक्का पोखरा शाहगंज स्थित लिटिल जीनियस प्ले स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन के साथ ही शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए 18 से 20 मई तक एक त्रिदिवसीय समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित है। कार्यक्रम में बच्चों के लिए योगाभ्यास, चित्रकला, गायन व खेलकूद का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका मुक्ता जायसवाल ने कार्यक्रम के आयोजन के सन्दर्भ में बताया कि उक्त आयोजन से बच्चों में पठन-पाठन के साथ ही योग खेलकूद, चित्रकला, गायन आदि में रुचि बढ़ती है एवं शारीरिक व बौद्धिक रूप से समग्र विकास होता है।जब भी ऐसे किसी भी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर मिले तो बच्चों को अवश्य ही अवसर दें। प्रथम दिन के कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के समस्त शुभचिन्तकों एवं सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कल के कार्यक्रम की आशातीत सफलता के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रीति जायसवाल, रानी अग्रहरि, पंकज अग्रहरि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment