खुटहन, जौनपुर। पीएम मोदी की हर घर जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है जहां स्थानीय विकास खंड के इमामपुर ग्रामसभा में बगैर पानी की टंकी के सभी घरों तक नल तो लग गया है लेकिन एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी आज तो पानी को तरसती टोटियां। इतना ही नहीं, अभी तक पानी की टंकी का निर्माण नहीं किया गया और न ही पूरे ग्राम पंचायत में नल की टोटियां फैलाई गई है।
जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने घर घर नल तो लगा दिया और भारी भरकम पेमेंट करा लिए लेकिन सरकार का करोड़ों रुपए अब मिट्टी में मिलता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत के युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने मांग किया कि अगर टंकी का निर्माण जल्द नहीं कराया जाता है तो हम सब आंदोलन करने को बाधित होंगे। इसके जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।Jaunpur News : पीएम मोदी के सपनों को पलीता लगाता जल निगम विभाग
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment