Jaunpur News : ​कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक शहर के शाहगंज पड़ाव स्थित पर सम्पन्न हुआ जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद सिंह की अध्यक्षता में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में ध्वस्त किए गये आतंकी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। पूरा देश सेना के साथ खडा है। मासिक बैठक में बूथ एवं ब्लाक स्तर पर संगठन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन की मुख्य धारा में जोडना होगा। राहुल गांधी के जाति जनगणना का संदेश घर घर तक पहुंचाना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की प्रमुख जिम्मेदारी है। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार द्वारा बार—बार संविधान को कमजोर करने की साज़िश लगातार की जा रही है। ऐसे में संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
इस अवसर पर देवराज पांडेय, शहनाज़ मंजूर, अरुण शुक्ला, प्रदेश महासचिव मानवाधिकार विभाग कांग्रेस अनिल दूबे आजाद, शेर बहादुर सिंह, लाल प्रकाश पाल, देवेश उपाध्याय, फैय्याज हाशमी, देवेश उपाध्याय, आईटी सेल के जिला प्रभारी शैलेन्द्र यादव, डा. दिवाकर मौर्य, आलोक राजभर, इसरार अहमद, इरशाद खान, इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा ने किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान ने सबका आभार व्यक्त किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم