सुइथाकलां, जौनपुर। शुक्रवार को ब्लाक सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल 4.5 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित हुआ। क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सबसे पहले पहलगाम हमले के शिकार निर्दोष नागरिकों को 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी ने बैठक के दौरान पूर्व में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए विस्तार से जानकारी दी और सदन को उनकी प्रगति से अवगत कराया। बैठक में बिजली विभाग से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारी के उपस्थित न होने पर सदन में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा विभाग की तरफ से छात्रहित संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छता, बाल विकास, पेयजल आदि योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सदन में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति सहमति व्यक्त की गई। इस दौरान प्रधान राम सकल बिंद ने प्रधानों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया जिसके त्वरित निस्तारण का आश्वासन खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा दिया गया। संचालन एडीओ पंचायत जेपी मौर्य ने किया। उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार ब्लाक प्रमुख विद्या देवी ने व्यक्त किया। बैठक में मिथिलेश सिंह, ब्रहानंद यादव, राजेंद्र सिंह सोनाल, सौरभ मिश्र, विनोद मेहरा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Jaunpur News : क्षेत्र पंचायत के विकास के लिये 4.5 करोड़ का प्रस्ताव पारित
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق