बरसठी, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा निगोह में शराब के ठेका की दुकान है। बीती रात सेल्समैन दुकान बंद करके बगल की कमरे में सो गया और सेल्समैन को पता नहीं। खिड़की के माध्यम से चोर दरवाजे के बगल में हाथ डालकर कैस पेटी को अपनी तरफ खींच लिये और उसमें रखे हुए लगभग लाख रुपए निकाल लिये। उसमें लगे सीसी कैमरे में चोरी करते हुए साफ-साफ दिखायी दे रहा है। ठेकेदार सुबह पता पाने पर ठेके पर पहुंचा और सन रह गया तुरंत बरसठी थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मौका मुआयना करते हुए मौके से एक संदिग्ध को उठायी। पूछताछ करने के लिए साथ में ले गये। इधर फुटेज को खंगालते हुए चोरों का पता लगा रहे हैं। बता दें कि थाने से महज कुछ ही दूरी पर ठेका है।
Jaunpur News : शराब की दुकान में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment