Jaunpur News : ​राजकीय कृषि बीज भण्डार पर एडीओ एजी ने किसानों संग की बैठक

धर्मापुर, जौनपुर। राजकीय कृषि बीज भंडार धर्मापुर में गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी कृषि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के किसानों के साथ एक बैठक किया। बैठक में धान के नए बीज के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
धर्मापुर ब्लॉक कैंपस में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार में गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी कृषि अमरेंद्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक किया। बैठक में धान के नए बीज के वैरायटी एचयूआर 917, बीपीटी 5204, एमटीयू 7029 सियायत 4 के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।
उन्होंने बताया कि किसानों को इस नए बीज को प्राप्त करने के लिए 50% अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। समय से जो भी किसान इस धान के नए बीच को ले जाकर बेहन डालकर बुवाई करेगा, उससे पैदावार बहुत अच्छी रहेगी। एडीओ एजी ने लोगों से सरकार द्वारा 50 प्रतिशत के अनुदान का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर नरेंद्र यादव, लौटन यादव, अभिमन्यु सिंह, तीर्थराज सिंह, राजाराम यादव, राम प्यारे, राम शेखर मौर्य सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post