Jaunpur News : ​बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली सहित गायब, मुकदमा दर्ज

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के इजरी बाजार में दुकान पर बालू लादकर खड़ा किया गया ट्रैक्टर ट्राली सहित चोरी हो गया। ट्रैक्टर मालिक सुबह जब दुकान खोलने के लिये पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। उसके होश उड़ गये। वह तत्काल आस—पास ट्रैक्टर खोजने लगा। अंत में घटना की सूचना पुलिस को दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र के ताला मझवारा गांव निवासी राघवेन्द्र सिंह ने इजरी बाजार में मण्डला इन्टरप्राइजेज के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखा है। मंगलवार को एक ग्राहक को एक ट्राली लेने आया था।दुकानदार ने एक ट्राली बालू लोड करा दिया परन्तु कुछ कारणों से बालू मंगलवार को नहीं भेजा सका। ट्रैक्टर व बालू लदी ट्राली दुकान के पास खड़ी करके राघवेंद्र घर चले गये। बुधवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा ट्रैक्टर ट्राली सहित गायब था। उन्होंने घटना की तहरीर जलालपुर पुलिस को दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के अनावरण के लिये टीम गठित कर दिया गया है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post