Jaunpur News : पोरई खुर्द निवासी वाण्टेड हत्यारोपी पर 1 लाख का ईनाम घोषित

जौनपुर। कौशांबी जिले के कोखराज कोतवाली के ककोढ़ा गांव के समीप 4 करोड़ का कॉपर वायर लूटने के बाद ट्रेलर चालक की हत्या के मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन संजीव गुप्ता ने फरार हत्यारोपी कार्तिक पर इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया जबकि इसके पहले आईजी परिक्षेत्र ने 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया था।
राजस्थान के अजमेर जनपद अंतर्गत नसीराबाद क्षेत्र का सावर मल अपने ट्रेलर में 4 करोड़ रुपये का कॉपर वायर लादकर गुजरात से प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे जा रहा था। 15 मई को ककोढ़ा गांव के समीप उसकी हत्या कर दी गई। साथ ही कॉपर लदी गाड़ी को बाईपास टोल प्लाजा के समीप प्रतापगढ़ बार्डर पर खड़ा कर दिया गया था।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वायर लदे ट्रेलर को बरामद कर लिया। बता दें कि 17 मई को जौनपुर के खेतासराय अंतर्गत पोरई कला निवासी संतोष राजभर को ककोढ़ा से गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयोग की गई कार भी बरामद की गई। पूछताछ में उसने घटना में साथी कार्तिक निवासी पोरईखुर्द जनपद जौनपुर व आजमगढ़ जनपद के बरदहा के राजागंज कुंभ निवासी रंजीत को सहयोगी बताया।
हत्या में प्रयुक्त 32 बोर की देशी पिस्टल बरामदगी के लिए पुलिस टीम झाड़ियाें की ओर संतोष को लेकर गई तो उसने मौका पाकर फायर शुरू कर दिया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से संतोष की मौत हो गई थी। उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शेष आरोपियों की तलाश शुरू की गई। दोनों बदमाशों पर आईजी ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी रंजीत को भी संदीपन घाट क्षेत्र से गंगा किनारे से गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार बदमाश कार्तिक को पकड़ने के लिए करीबियों के यहां पुलिस दबिश दे रही है।
इस बाबत कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि फरार ईनामी बदमाश कार्तिक की तलाश में पुलिस टीम अलग-अलग शहरों में रवाना हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। एडीजी जोन ने ईनाम की धनराशि बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post