सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी 51 वर्षीय होमगार्ड की हार्ट अटैक से असामयिक मौत हो गयी। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संजय चौबे होमगार्ड के पद पर तैनात थे। वे बुधवार को अपने गन्ने के खेत में गुड़ाई का काम कर रहे थे। उसी समय उन्हें सीने में दर्द हुआ। परिवार के लोग उन्हें आनन—फानन में शहर मुख्यालय के एक निजी नर्सिंग होम ले गये। वहां पर उनकी मौत हो गयी। चिकित्सक ने बताया कि इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई।उनकी मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी व दो पुत्रियों का रोकर बुरा हाल है। एकमात्र पुत्र मुम्बई में रहकर रोजी रोटी कमाता है।उनकी मौत की सूचना पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव पहुंच गये जिन्होंने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।
Jaunpur News : हार्ट अटैक से होमगार्ड की हुई मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment