जौनपुर। उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने बताया कि कृषि विभाग गोमती नदी के किनारों के ग्रामों के कृषकों को प्राकृतिक खेती से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने एवं नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की तैयारी में जुट गया है। नेशनल मिशन फॉर नेचुरल फार्मिंग के लिये कृषि विभाग द्वारा खरीफ सत्र से अभियान के तहत 10 विकास खण्डों में 6875 कृषको का 55 क्लस्टर तैयार किया गया है। उन्हें प्रशिक्षण एवं संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति के सफल कियान्यवन के लिये नेचुरल फार्मिंग के इनपुट के उत्पाद एवं आपूर्ति हेतु जैव इनपुट संसाधन केन्द्र (बी०आर०सी०) का चयन जिला स्तरीय गठित कमेटी द्वारा किया जायेगा। इसके लिये इच्छुक जैव इनपुट संसाधन केन्द्र (बी०आर०सी०) अपना आवेदन 5 जून तक उप कृषि निदेशक कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा बी०आर०सी० का चयन कराकर क्लस्टर में शामिल कृषकों को प्राकृतिक खेती से सम्बन्धित आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराते हुये मिशन मोड में प्राकृतिक खेती का कियान्वयन कराया जा सकें।
Jaunpur News : प्राकृतिक खेती के लिये 6875 कृषकों का बना 55 क्लस्टर
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment