जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम के नगर, ब्लॉक, तहसील एवं जिले के पदाधिकारी की महत्वपूर्ण योजना बैठक श्री हनुमान जी मंदिर रामनगर भड़सरा में 25 मई को दिन में 10 बजे से सुनिश्चित की गई है। बैठक में तरुन शुक्ला प्रान्त महामंत्री एवं संजय दुबे प्रान्त संगठन मंत्री काशी प्रांत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस आशय की जानकारी पवन राय जिला महामंत्री अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।
Jaunpur News : अहिप व राबद की योजना बैठक 25 को
byटीम संचार सेतु
-
0
Post a Comment