Jaunpur News : ​स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ की टीम ने किया निरीक्षण

बक्शा, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सा एट नौपेड़वा पर शुक्रवार को स्वास्थ्य निदेशालय लखनऊ से राज्य कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ विपिन कुमार ने निरीक्षण किया जहां एंटी रेबीज वैक्सीनेशन एवं वेक्टर बॉर्न डिजीज से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। इसके पहले ग्रामसभा बीबीपुर में भ्रमण किया गया जहां आशा द्वारा किए गए कार्यों को सराहा गया। अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सा एट नौपेड़वा का स्थलीय भ्रमण किया गया। मरीजों से कुशल क्षेम पूछा साफ़ सफाई व व्यवस्था देखकर सभी स्टाफ की सराहना किया। इस दौरान जिला कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ जिया उल हक, अधीक्षक डॉ जीके सिंह, असिस्टेंट मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार, डॉ आलोक रघुवंशी, डॉ मनीष सोनकर, राकेश कुमार एचईओ, सौरभ कुमार बीपीएम, नितेश यादव बीसीपीएम आदि उपस्थित रहे।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post