सुल्तानपुर। हसनपुर की बेटी अदीबा खुर्शीद सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर घर परिवार के साथ साथ किया विद्यालय व जिले का नाम रोशन।
इस शुभ अवसर पर मुबारकबाद देने वाला तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में वरिष्ठ नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सपा शकील अहमद अदीबा के घर पहुंचे। नेता शकील अहमद ने अदीबा खुर्शीद को जनपद सुल्तानपुर में CBSE बोर्ड हाई स्कूल में प्रथम स्थान लाने पर दिली मुबारकबाद दिया और कहा कि परिवार के साथ साथ इलाके का भी नाम रोशन किया। अदीबा खुर्शीद ने सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है। अदीबा,अमहट स्थित सूर्या अकादमी की छात्रा हैं। हसनपुर निवासी अदीबा के पिता खुर्शीद अहमद पेशे से शिक्षक है ।वर्तमान समय दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर खाईचिला में कार्यरत है।
अदीबा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की 11वीं कक्षा के प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया 9वीं रैंक प्राप्त कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। अदीबा की इस उपलब्धि को लेकर नेता शकील अहमद ने अपनी खुशी जाहिर की, और अदीबा के रोशन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी। इस मौके पर मास्टर उस्मान साहब, डॉक्टर हमीद साहब, मास्टर खुर्शीद साहब, मास्टर ज़फ़र साहब, प्रधान आसिफ खान आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment