इंस्टाग्राम दोस्त ने किया दुष्कर्म,पुलिस ने किया अरेस्ट। Sanchar Setu




जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक बालिग किशोरी से इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती पर युवक ने एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार सुबह की है। लड़की जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष की है और वह इंटर प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली उसी समय इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती करने वाले युवक से भेंट हो गई। दोनों साथ-साथ शाही किले में गए और कुछ देर रहने के बाद लड़का उस लड़की को अपने साथ लेकर ओलन्दगंज में स्थित एक होटल में ले गया जहां उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। बलात्कार होने के बाद लड़की की हालत खराब होने लगी और वह अचेत हो गई। उसके अचेत होते ही लड़के के होश उड़ गए और वह उसे लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंच गया। जिला महिला अस्पताल द्वारा इसकी जानकारी पुलिस चौकी भंडारी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवक को हिरासत में लेते हुए लड़की का इलाज कराने में जुट गई है। दूसरी तरफ पुलिस को अभी लड़की के घर वालों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।

0 Comments

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post