अयोध्या।
मंडल कारागार में तैनात जेल पुलिस की महिला आरक्षी शांति यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना प्रकाश में आई है।
जेल के आवास के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला महिला आरक्षी का शव और कमरा अंदर से बंद था।
पुलिस के मुताबिक शांति यादव ने आत्महत्या कर ली। अविवाहित थी महिला आरक्षी शांति यादव।
जौनपुर की रहने वाली,महिला आरक्षी शांति यादव के घरवालों को मौत की सूचना दे दी गई है। अभी तक नहीं पता चल सका है आत्महत्या का कारण।
पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही खुलासा हो सकेगा।

Post a Comment