Jaunpur News : बेटे सिर सेहरा बंधने से एक दिन पूर्व पिता की निकली अर्थी

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर गांव में बेटे के सिर पर सेहरा बंधने से एक दिन पूर्व पिता की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शादी के हर्षोल्लास में मगन महिलाएं जहां मंगल गीत के साथ नाच गाना कर रही थी। वहीं मौत की खबर आते ही सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया। हृदयाघात से मृत पिता का शव घर पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया गया। विवाह की तिथि बदलने को लेकर वधू पक्ष से बातचीत की जा रही है। बताते हैं कि गांव निवासी 56 वर्षीय महेंद्र मोदनवाल के पुत्र संदीप के विवाह की तिथि 20 अप्रैल रविवार को तय थी। बारात वाराणसी जाने वाली थी। शुक्रवार की रात अचानक महेंद्र मोदनवाल के सीने में तेज दर्द उठा। स्वजन उन्हें जिले के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिए। जहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। इधर घर पर भत्तवान की पूजा होने के चलते लोग शादी का हर्षोल्लास मना रहे थे। इसी दौरान मौत की खबर आते ही खुशियां मातम में बदल गई।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم