जफराबाद, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के समीप सादीपुर गांव के कट पर वसूली को लेकर दो पक्षों में शनिवार को बवाल हो गया। मामला काफी गम्भीर होने से जहां बच गया। एक बदमाश को दूसरे पक्ष के लोगों ने पिस्टल के साथ जमीन पर दबोच लिया। बताते हैं कि सादीपुर गांव के मोड़ पर टोलटैक्स बचाने के लिए गवई रास्ते से जाने वालों को रोकने के लिए कुछ लोगों द्वारा शनिवार को बैरियर लगाया जा रहा था। उसी के चलते दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। एक पक्ष के युवक वहां पहुंच कर बवाल करने लगे। मामले में दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें से पहले वीडियो में एक युवक को कई युवकों ने जमीन में पटक कर दबोच रखा है और उसके हाथ में पिस्टल दिखाई दे रहा है। जैसे ही लोगों ने बीच बचाव किया और तभी मौका पाकर पिस्टल लिया हुआ युवक वहां से चम्पत हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पिस्टल को ले जाकर थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेनी सिंह को सौंप दिया। पुलिस की मानें तो उस स्थान पर वसूली को लेकर विवाद था। उसको तत्काल बन्द करवा दिया गया है। साथ ही जिस युवक के हाथ में पिस्टल लिए होने की बात बताई जा रही है, उसकी जांच की जा रही है। साथ ही कार पर जो दो निशान का वीडियो है वो भी जांच का विषय है।
Jaunpur News : हौज मोड़ के पास वसूली को लेकर भिड़े दो युवक
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق