मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई जंक्शन पर मुंबई से घर आ रहे रिश्तेदार को ट्रेन से उतारने आए अधेड़ की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। जरौना जंघई मार्ग पर स्थित कमासीन गांव निवासी सीताराम गौतम 53 वर्ष की हार्टअटैक से मौत हो गई। मृतक अपने मामा के लड़के को लेने जंघई स्टेशन से पैदल फाटक की तरफ जा रहा था। मृतक सीताराम गौतम के मामा के लड़के बांकेलाल गौतम निवासी मछलीशहर कोतवाली के बसहटा गांव का फोन आ गया कि आप स्टेशन पर मत आइए मैं जंघई फाटक पर आ रहा हूं। फाटक बंद होने के नाते मृतक अपनी बाइक एक दुकान पर खड़ी कर के अपने मामा के लड़के के पास आ गया। वह सामान लेकर जैसे कुछ ही दूर चला अचानक जमीन पर गिर पड़ा। मृतक के मामा का लड़का उन्हें एक निजी अस्पताल ले गया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
Jaunpur News : रिश्तेदार को ट्रेन से उतारने आए अधेड़ की हृदय गति रुकने से मौत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق