Jaunpur News : ​मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर में नवमी के दिन हुआ हवन-पूजन

जौनपुर। नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के समीप स्थित श्री  मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर पर चैत्र नवरात्र के नवमी के दिन रविवार को प्रधान पूजारी भगवती सिंह ने सैकड़ों लोगों को हवन पूजन कराया। इस मौके पर मन्दिर के पुजारी भगवती सिंह ने बताया कि हवन से आस-पास का वातावरण शुद्व हो जाता है और प्राणियों में सर्वधन का संचार हो जाता है। घंटा व शंख की ध्वनी से वातावरण अत्यन्त आनन्दमय हो जाता है। अतः कलयुग में काली उपासना परम शक्ति वर्धक एवं मंगलकारी है। कलयुग में मां काली की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर सपा नेता अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, मतिवार सिंह, दलसिंगर विश्कर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, रतन, अमित दुबे, विपिन सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, सर्वेश सिंह, भानु मौर्य, मनीष सोनकर, वन्देश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم