जौनपुर। मां शारदा शक्तिपीठ मैहर माता मंदिर में प्रातः मंगल आरती के साथ नवरात्रि के नौवें दिन श्रद्धालु भारी संख्या में मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचे। कलश, माता गौरी, गणेश माता, पृथ्वी देवी तथा सभी देवी-देवताओं की पूजा हुआ। मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। प्रबंधक एवं ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने अपनी पत्नी के साथ भगवान शालिग्राम को स्नान कराया और दिव्य मंत्रों से भगवान श्रीराम की भव्य आरती का आयोजन किया। इस दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, शत्रुघ्न, भारत एवं हनुमान जी को छप्पन प्रकार के भोग और एक कुंतल लड्डू का भोग अर्पित किया गया। जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं को चरणामृत और लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। भक्तगणों और महिलाओं ने भगवान श्रीराम के भजन गाए और उल्लास के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर आशुतोष जायसवाल, प्रो. अजय दुबे, रामचंद्र दास, सुजीत मिश्रा, ओम प्रकाश तिवारी, कृपाशंकर सिंह, जय प्रकाश सहित तमाम पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे।
Jaunpur News : मां शारदा शक्तिपीठ मन्दिर में राम जन्मोत्सव धूमधाम से मना
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق