गौराबादशाहपुर, जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले भैया—बहनों सहित उनके शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिकांत तिवारी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गौराबादशाहपुर एवं विशिष्ट अतिथि मंगला प्रसाद तिवारी पूर्व वरिष्ठ खंड अभियंता रेलवे विभाग रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष सीतामनी सोनकर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्त, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद जायसवाल, निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज नयनसण्ड के प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव, विद्यालय के संरक्षक सभापति जी रहे जिन्होंने भैया—बहनों एवं आचार्य बंधुओं को सम्मानित किया। इसी तरह इण्टरमीडिएट की परीक्षा में खुशी अस्थाना ने 83.2% अंक प्राप्त किया। हाईस्कूल की परीक्षा में 89% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर अन्य सम्मानित होने वालों में हर्षित कुमार, अंजली भारती, मुस्कान, दीपिका, खुशी, वरूण, पिंकी, अनन्या, सुहानी, सिद्धि, दीक्षा, अर्पित, निधि, अनुज, रिद्धि आदि रहे।
Jaunpur News : उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों सहित गुरूजन किये गये सम्मानित
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق