Jaunpur News : घरौनी पत्र से कई मुसहर परिवारों को कर दिया गया वंचित: विजय

केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय आदिवंशी के नेतृत्व तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज के आवास पर मुलाकात करके आदिवासी मुसहर समाज की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। इस बाबत विजय आदिवंशी ने बताया कि 90 प्रतिशत आदिवासी मुसहर परिवार 132 लैंड की भूमि या अन्य दूसरों के चक भूमि पर बसे हुए हैं। इन्हें कब उक्त भूमि से बेदखल कर दिया जाएगा, इसका कोई ठिकाना नहीं है। तहसील कर्मियों द्वारा ग्रामीण लोगों को घरौनी पत्र बांटा जा रहा है। उक्त घरौनी पत्र से भी बहुत सारे मुसहर परिवारों को वंचित कर दिया गया है। साथ ही केराकत विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत जितनी भी मुसहर बस्तियां 132 लैंड की भूमि सहित अन्य चकदारों के जमीनों पर बसे  हैं, उन्हें चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाना चाहिये जिसको लेकर क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि स्वतंत्र भारत में यह अति गंभीर एवं संवेदनशील मामला है, इसलिए इस मामले को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने के लिए आश्वस्त किये। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश सलाहकार डॉ ए.के. यादव, कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत निराला आदि मौजूद रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم