Jaunpur News : ​थानाध्यक्ष ने किया अग्नि पीड़ित परिवार की मदद

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी गांव की दलित बस्ती निवासी अग्नि पीड़ित रामचंद्र के यहां शनिवार की शाम पहुंचकर एसओ फूलचंद पांडेय ने पीड़ित परिवार को खाद्यान्न, कपड़ा, बिस्तर, चौकी देने के साथ ही आर्थिक रूप से भी मदद की। बीते शुक्रवार को रामचंद्र के 5 रिहायशी छप्पर में आग लग गयी थी जिससे पूरी गृहस्थी खत्म हो गयी। कई पशु भी झुलस कर मर गये थे। काफी नुकसान हुआ था। एसपी के निर्देश पर पहुंचे एसओ ने पीड़ित परिवार की मदद के साथ ही सरकार से भी सहायता का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह, शैलेन्द्र, विजय दुबे, अर्जुन यादव आदि उपस्थित रहे।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم