Jaunpur News : ​स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुंदहा पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उषा श्रीप्रकाश शुक्ला व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुजानगंज डॉ. किरण पांडेय की उपस्थिति में सभी छात्रों को निःशुल्क पुस्तक वितरित किया गया। साथ ही परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन सुरेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य गोपाल जायसवाल के साथ विदृयालय के स्टाफ मौजूद रहे। इसी प्रकार सुजानगंज प्राथमिक विद्यालय पर भी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आनंदिता सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेश चंद्र सोनी, ओम प्रकाश पासी (क्षेत्र पंचायत सदस्य), अजय सिंह (अध्यक्ष), इंद्राज कुमार (स.अ.), शशांक द्विवेदी, विनोद प्रजापति उपस्थित रहे तथा कई विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم