मुफ्तीगंज, जौनपुर। माइक्रोटेक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रगति रिपोर्ट के आधार पर सम्मानित किया गया। स्कूल के टापर्स को स्टडी टेबल, मेडल्स दिया गया। भाजपा नेता माधुरी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रिसिंपल डॉ. गौरव कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जो हर विद्यार्थी को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है। मेहनत और अनुशासन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों में सर्वोत्तम अंक पाने वाले को स्टडी टेबल, कक्षा में नियमित आने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। डॉ. राजहंस ने अपने अध्यापकों व अध्यापिकाओं को भी पुरस्कार प्रदान कर उनके मनोबल को बढ़ाया। विद्यालय के नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें नृत्य, गीत, कविता पाठ और लघु नाटिका शामिल रही। इन कार्यक्रमों में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर शुभम श्रीवास्तव, राकेश कुमार, उद्यम बहादुर सिंह, शिवांगी सिंह, उजाला, मुस्कान सिंह, प्रिया राय, सीमा चौहान, सीमा यादव, रिंकी यादव, शाहिन परविन, दर्शना राय, अंतिम जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Jaunpur News : माइक्रोटेक इंटरनेशनल स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
byटीम संचार सेतु
-
0
إرسال تعليق