Jaunpur News : ​जीवों पर दया करना ही उत्तम मानव धर्म: कामता प्रजापति

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कोइरीडीहा चौराहा के बगल बाग में जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा द्वारा कई वर्षों से लगातार 23 मार्च को मुक्ति दिवस पर सत्संग का कार्यक्रम किया जाता है, उसी क्रम में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता ने सत्संगियों को सत्संग सुनाते हुए कहा कि यह मनुष्य शरीर बड़े ही भाग्य से मिलता है और इसी शरीर में रहते हुए साधन भजन करके प्रभु की प्राप्ति की जा सकती है। सभी को शाकाहारी रहना चाहिए किसी ऐसे नशा का सेवन न करें जिससे की बुद्धि पागल हो जाय और अपने पराए की पहचान खत्म हो जाय। सभी जीवों पर दया करना चाहिये। यह मनुष्य शरीर का पेट कोई शमशान या कब्रिस्तान नहीं है जिसमें मुर्दे के मांस को डाला जाय। हमारे आपके लिए प्रकृति ने नाना प्रकार के फल, फूल, अनाज, दूध, दही, घी मक्खन बनाया है, उसी का सेवन करना चाहिए, क्योंकि जैसा खाए अन्य वैसा हो मन इसलिए सभी को शाकाहारी सदाचारी रहते हुए अपने ईष्टदेव की पूजा इबादत करनी चाहिये, क्योंकि किसी भी धर्म ग्रंथ में हिंसा हत्या का वर्णन नहीं मिलता है। इस अवसर पर रामजीवन सिंह, रामचेत यादव, श्याम वाली बिन्द, वीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, समर बहादुर यादव, दिवाकर यादव, राम समुझ यादव एडवोकेट, विजय बहादुर यादव एडवोकेट, राम अवतार मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा तहसील उपाध्यक्ष जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा ने किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم