Jaunpur News : ​शराब के नशे में धुत युवक पुलिया से नहर में गिरा, गयी जान

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत इटौरी बाजार में नहर के पुलिया पर बैठा युवक हीरालाल बिन्द 38 वर्ष रविवार दोपहर 12 बजे नहर में गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर बिना पुलिस को सूचना दिये शव लेकर घर चले गये। जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत इटौरी बाजार में शारदा सहायक खंड-36 नहर की पुलिया पर रविवार दोपहर 12 बजे स्थानीय थाना अंतर्गत हड़ही गांव निवासी स्व. रामहरख का पुत्र हीरालाल बिंद 38 वर्ष शराब के नशे में बैठा था। अचानक नहर में गिर गया और गम्भीर रूप में घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। बाजारवासियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजनों को सूचना लगते ही कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और घायल युवक को एक निजी चिकित्सक के पास ले गये जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन बिना पुलिस को सूचना दिये। शव को लेकर घर चले गये पत्नी शकुंतला देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना लगते ही वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी जगदीश बिन्द समेत क्षेत्र के लोगों ने पैतृक आवास पर पहुंचकर परिजनों को संतावना देते हुए शोक संवेदना प्रकट किया।

0 تعليقات

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم